Exam News Today

HOME

SSC

DTE Rajasthan Admission 2023-24: राजस्थान के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन शुरू

DTE Rajasthan Admission 2023-24

राजस्थान के सभी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। DTE Rajasthan Admission 2023-24 के लिए दसवीं पास कर चुकी उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट www.hte.rajasthan.gov.in या फिर www.dte.rajasthan.gov.in पर जाकर 2 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। हमने नीचे इस आर्टिकल मे Rajasthan DTE (Department of Technical Education) admission 2023-24 के जानकारी उपलब्ध कराई है।

DTE Rajasthan Admission Date 2023-24

राजस्थान के सभी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। DTE Rajasthan admission date 2023-24 के लिए 2 अगस्त रखी गई है जिसमे दसवीं पास कर चुकी उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
DTE Rajasthan Admission 2023-24

 

DTE Rajasthan Admission 2023-24

 

Rajasthan DTE admission 2023 क्या है?

Rajasthan DTE (Department of Technical Education) admission 2023-24 के तहत महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में कॉमर्शियल आर्ट, टैक्सटाईल डिजाईन, मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट, कास्टूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग, इन्टीरियर डेकारेशन, फैशन एण्ड टैक्सटाईल डिजाईन और विजुअल ग्राफिक्स में तीन साल के पाठ्यक्रम के साथ ही ब्यूटी कल्चर विभाग में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम करवाया जाता है।
ऐसे में अगर किसी भी उम्मीदवार को Rajasthan DTE admission 2023 में आवेदन करते समय कोई समस्या आती है तो वह कॉलेज के नंबर- 8619637821, या फिर 0141-2706688 पर फोन कर अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते है।
हम आपको बता दे कि राजस्थान के सभी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा और स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज जयपुर को अधिकृत नोडल सेन्टर है।
राजस्थान की महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में गैर-अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो गई है। जो 2 अगस्त तक चलेगी। जिसके लिए उम्मीदवार 300 रुपए फीस देकर ऑनलाईन या फिर ई-मित्र के माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment