Exam News Today

HOME

SSC

BSTC Exam Form 2023: डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा फॉर्म हेतु सूचना

Rajasthan BSTC Exam Form 2023: राजस्थान डी.एल.एड. प्रथम / द्वितीय वर्ष परीक्षा, 2023 के आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया दिनांक 31.10.2023 से शुरु की जा रही है। अतः इस सम्बन्ध में राज्य के समस्त सरकारी / निजी डी.एल.एड. शिक्षण संस्था / संस्थाओं हेतु निम्नलिखित निर्देश प्रसारित किए गए हैं।

Rajasthan BSTC 2023 D.El.Ed. Exam Application Form, Rajasthan D.El.Ed Exam Form, Rajasthan BSTC 2023 Exam Form Official Notification, Rajasthan BSTC Exam Form Date 2023, Rajasthan BSTC Application form 2023, Rajasthan D.El.Ed Application form 2023 Kaise Apply Kare, Rajasthan D.El.Ed Application form 2023, Rajasthan D.El.Ed form 2023, Rajasthan BSTC Online Form 2023, panjiyakpredeled.in

सभी परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र आनॅलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरवाकर परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

Rajasthan BSTC Exam Form 2023

Rajasthan BSTC Exam Form 2023

BSTC Second Year Exam Form 2023 (डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा)

नियमित श्रेणी

ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2021-22 / प्रवेश वर्ष 2021 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित होकर प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे है ऐसे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा, 2023 में डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष नियमित श्रेणी में ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

पूर्ववर्ती श्रेणी

ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2020-21 / प्रवेश वर्ष 2020 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2021 में सम्मिलित होकर प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों अथवा एक या दो विषयों में प्रोन्नत रहे हो। साथ ही वे छात्राध्यापक जो डी.एल.एड. परीक्षा 2022 में द्वितीय वर्ष में सम्मिलित / अनुपस्थित रहकर जिनका परीक्षा परिणाम ‘अनुत्तीर्ण’ रहा हों, वे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में पूर्ववर्ती (एक्स – छात्राध्यापक) के रूप में द्वितीय वर्ष के ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

पूरक द्वितीय अवसर श्रेणी

ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड सत्र 2020-21 / प्रवेश वर्ष 2020 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2021 में सम्मिलित होकर प्रथम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों अथवा एक या दो विषयों में प्रोन्नत रहे हों। साथ ही इन छात्राध्यापकों ने डी.एल.एड. परीक्षा 2022 में द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी हो तथा परिणाम एक या दो विषयों में पूरक रहा हों एवं द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा 2022 में पूरक विषय उत्तीर्ण नहीं कर पाये हैं या पूरक परीक्षा 2022 में सम्मिलित नही हूए हों, ऐसे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में पूरक द्वितीय अवसर के रूप में ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

BSTC First Year Exam Form 2023 (डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा)

निम्न लिखित श्रेणी के छात्राध्यापक इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे-

नियमित श्रेणी:-
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2022 – 23 / प्रवेश वर्ष 2022 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे है, ऐसे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष नियमित श्रेणी में ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।

पूर्ववर्ती श्रेणी-
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2021-22 / प्रवेश वर्ष 2021 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित / अनुपस्थित रहकर जिनका परीक्षा परिणाम अनुतीर्ण रहा हो। ऐसे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में प्रथम वर्ष पूर्ववर्ती (एक्स – छात्राध्यापक) के रुप में ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।


प्रोन्नत प्रथम अवसरः-
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2021-22 / प्रवेश वर्ष 2021 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित रहकर प्रथम वर्ष का परिणाम अधिकतम दो विषयों में प्रोन्नत रहा हो, वे छात्राध्यापक डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष नियमित श्रेणी के आवेदन के साथ-साथ प्रथम वर्ष परीक्षा 2023 में प्रोन्नत विषयों का भी आवेदन प्रोन्नत प्रथम अवसर के रुप में प्रस्तुत करेंगे।


प्रोन्नत द्वितीय अवसर:-
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2020-21 / प्रवेश वर्ष 2020 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2021 में सम्मिलित हो कर प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम में एक या दो विषयों में प्रोन्नत रहे हों तथा इन्होने द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 के साथ प्रोन्नत विषयों की भी परीक्षा दी हो लेकिन प्रोन्नत विषयों को उत्तीर्ण नहीं कर पाये हों या डी.एल.एड. परीक्षा 2022 में प्रोन्नत विषयों की परीक्षा नहीं दे पाये हों, वे अपना आवेदन डी.एल.एड. परीक्षा 2023 में प्रोन्नत द्वितीय अवसर के रूप में प्रस्तुत करेंगें।


सशर्त पूरक / सशर्त प्रोन्नत
ऐसे परीक्षार्थी जिनके गत परीक्षा परिणाम में किन्हीं एक या दो विषयों के अंतरांकन में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थिति की स्थिति हो उन्हें सशर्त पूरक / सशर्त प्रोन्नत कहा जाता है-
A सशर्त प्रोन्नतः –
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष परीक्षा 2021 में या प्रथम वर्ष पूर्ववर्ती परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे एवं उनका परिणाम एक या दो विषयों में सशर्त प्रोन्नत रहा था, इन छात्राध्यापकों को डी.एल.एड. परीक्षा 2023 के लिए द्वितीय वर्ष परीक्षा आवेदन के साथ सशर्त प्रोन्नत विषयों के लिए परीक्षा ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है ( कुछ छात्राध्यापक एवं संस्थाएँ सशर्त प्रोन्नत विषयों का ऑनलाइन परीक्षा का आवेदन कर देते है जो गलत है)।

B सशर्त पूरक:-
ऐसे छात्राध्यापक जो कि डी.एल.एड. सत्र 2020-21 / प्रवेश वर्ष 2020 में प्रवेश लेकर डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए थे एवं उनका परिणाम एक या दो विषयों में सशर्त पूरक रहा था, इन छात्राध्यापकों को डी.एल.एड. परीक्षा 2023 के लिए पूरक द्वितीय अवसर के रूप में ऑनलाइन आवेदन नहीं करवाना है (कुछ छात्राध्यापक एवं संस्थाएँ सशर्त प्रोन्नत विषयों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन कर देते है जो गलत है)।

Rajasthan BSTC Exam Form Date 2023

Rajasthan BSTC Exam Form Date 2023 के अनुसार प्रथम / द्वितीय वर्ष के आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया दिनांक 31.10.2023 से शुरु की जानी प्रस्तावित है।

आवेदन प्रक्रिया का प्रोग्रामDate
ऑनलाइन आवेदन मॉड्यूल की उपलब्धता31.10.2023
ऑनलाइन आवेदन करना31.10.2023 से 14-11-2023 तक
परीक्षा शुल्क जमा कराना18.11.2023
संस्थान के द्वारा संबंधित डाईट को परीक्षा शुल्क का डी.डी. जमा करवाना 24.11.2023
डी.डी. प्राप्त कर मय सूची कार्यालय को प्रेक्षित करना28.11.2023

डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 2023 छात्राध्यापकों/परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

BSTC Exam Online Form 2023

BSTC Exam Form 2023 अधिकृत वैबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/ D.EL.ED. EXAMS के माध्यम से किये जा सकेंगे। आप आवेदन करने के लिए निम्न लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/RajEExam/DElEd/Home/Home.aspx का प्रयोग कर सकते है।

  • परीक्षार्थियों (छात्राध्यापकों) को इन्टर्नशिप के दौरान उपलब्ध लॉगिन आई.डी. एवं पासवर्ड से शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • परीक्षार्थी जिस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के योग्य है उसी वर्ष के आवेदन पत्र का चयन करना सुनिश्चित करें। यदि छात्राध्यापक भूलवश त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र ऑनलाईन भर देता है तो वह तुरन्त अपने अध्ययनरत संस्थान से सम्पर्क कर उसे रिजेक्ट करवाकर पुनः सही आवेदन पत्र भरें परन्तु यदि छात्राध्यापक गलत भरे गये आवेदन पत्र को रिजेक्ट नहीं करवाता है तथा संस्था भी बिना जांचे उसे वेरिफाई कर अग्रेषित कर देती है तो उसकी विपरीत परिस्थितियों के लिए प्रथमतः वह स्वयं जिम्मेवार होगा तथा संस्था का भी उत्तरदायित्व रहेगा।
  • BSTC Exam शुल्क पूर्व वर्षों की भांति सम्बन्धित अध्यापक शिक्षा संस्था / संस्थान में ही जमा करवाना है।
  • आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे, पंजीयक कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित नहीं की जानी है। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र / आफैँलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
  • छात्राध्यापक अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (अधिकतम 50 के.बी.) और हस्ताक्षर (अधिकतम 50 के.बी.) का अलग-अलग स्कैन कर JPG बनाएँ। आवेदक अपनी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षाओं की अंकतालिका भी स्कैन कर अपलोड करेंगे।
  • छात्राध्यापकों को डाउनलोड किये गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित एवं सम्भाल कर रख लेनी चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर मिलान किया जा सकें।
  • छात्राध्यापकों द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज, फोटो तथा हस्ताक्षर आदि स्पष्ट स्कैन किये जाने के बाद ही अपलोड किये जाये।
  • छात्राध्यापक स्वयं ऑनलाइन आवेदन करेंगे। किसी अन्य जरिये, जैसे साइबर कैफे ऑपरेटर आदि द्वारा आवेदन किये जाने की स्थिति में भी आप स्वयं ही उत्तरदायी होंगे। अतः समस्त सूचनाएं अपने प्रमाण–पत्रों एवं अंकतालिकाओं के अनुसार भरे।
    छात्राध्यापक ऑनलाइन आवेदन कर उसका प्रिंट ले लें तथा उसे अपने पास सुरक्षित रखें।
  • परीक्षार्थियों (छात्राध्यापकों ) का प्रोफाइल इन्टर्नशिप माड्युल से स्वतः प्रदर्शित हो जायेगा। उन्हें केवल आवश्यक सूचनाएँ ही प्रविष्ट करनी है।
  • परीक्षार्थियों (छात्राध्यापकों ) का अपने प्रोफाईल से नाम, पिता का नाम इत्यादि का मिलान सैकण्डरी परीक्षा की अंकतालिका से करना है। इसके मिलान करने पर यदि कोई त्रुटि हो तो सम्बन्धित छात्राध्यापक अध्ययनरत शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य को तत्काल सूचित करें।
  • प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्रों का चयन सावधानीपूर्वक किया जाना है। यदि प्रथम वर्ष में परीक्षार्थी प्रोन्नत है तो वह द्वितीय वर्ष के साथ प्रथम वर्ष के प्रोन्नत विषयों का भी चयन अनिवार्य रूप से करेगा ।
  • द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्रों का चयन करते समय सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय में से एक का चयन करें तथा भाषा विषय का चयन करते समय संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिन्धी और गुजराती में से अध्ययन की गई भाषा का चयन करें। इनमें उसी विषय का चयन किया जाना है जिसका अध्ययन सत्र पर्यन्त संस्थान में किया गया है।
  • प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्राध्यापक प्रथम वर्ष पूर्ववर्त्ती (एक्स) परीक्षार्थी के रूप में आवेदन पत्र ही भरें।
  • द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी द्वितीय वर्ष पूर्ववर्त्ती (एक्स) परीक्षार्थी के रुप में आवेदन करना सुनिश्चित करें।
  • प्रोन्नत द्वितीय अवसर एवं पूरक द्वितीय अवसर के परीक्षार्थी केवल उन्हीं विषयों का चयन करें जिन विषयों में प्रोन्नत अथवा पूरक रहे हो।

BSTC Exam Form Fees 2023

Rajasthan BSTC Exam Form Fees निम्नानुसार रखी गई है:

डी.एल.एड. प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी हेतु

नियमित परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये
पूर्ववर्ती परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये

डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी हेतु

नियमित परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये
पूर्ववर्ती परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये
प्रोन्नत द्वितीय अवसर परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये
पूरक द्वितीय अवसर परीक्षार्थी शुल्क270/- रुपये
द्वितीय वर्ष नियमित परीक्षा के साथ प्रथम वर्ष के विषयों की परीक्षा (प्रोन्नत) हेतु शुल्क540/- रुपये
द्वितीय वर्ष पूर्ववर्ती परीक्षा के साथ प्रथम वर्ष के विषयों की परीक्षा (प्रोन्नत) हेतु शुल्क540/- रुपये
प्रोन्नत द्वितीय अवसर एवं प्रोन्नत द्वितीय अवसर के विषयों की परीक्षा हेतु शुल्क540/- रुपये

डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षा 2023 के परीक्षार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में प्रक्रियागत निर्देश

BSTC Exam Form Online आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो (अधिकतम साईज 50 केबी FORMAT-JPG)
  • हस्ताक्षर (अधिकतम साईज 50 केबी FORMAT-JPG)
  • 12 वीं की अंकतालिका ( अधिकतम साईज 100 केबी FORMAT – JPG)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • काउन्सलिंग सीरियल नम्बर
  • प्रवेश दिनांक प्रथम वर्ष ( कॉलेज आंवटन तिथि)
  • आधार कार्ड की प्रति

Applying for the Rajasthan BSTC Exam Form 2023

  • परीक्षार्थी सबसे पहले http://rajshaladarpan.nic.in/ पर जावें तथा Integrated shaladarpan पर click करें अथवा सीधे ही इस लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/RajEExam/DEIEd/Home/Home.aspx
    का प्रयोग करें।
  • Deled exam या BSTC Exam Form पर click करें।
  • Student login पर click करें।
  • परीक्षार्थी अपना user name password and captcha भरें। यदि किसी परीक्षार्थी का user name तथा password ज्ञात नहीं है तो Student tab में जाकर forgot user name password से user name and password recover करें।
  • Deled exam application पर click करें।
  • Candidate profile पर click करें तथा profile में दी गई जानकारी को अच्छी तरह से check करें।
  • परीक्षार्थी ऑनलाईन आवेदन करने के लिए Deled exam application पर click करें । परीक्षार्थी अपनी basic details भरें तथा save and next पर क्लिक करे।
  • Subject selection में subject का चयन करें तथा प्रथम वर्ष का परीक्षार्थी save Ist Year Subject को click करें तथा उसके बाद Next पर click करें।
  • द्वितीय वर्ष का परीक्षार्थी यदि प्रथम वर्ष में प्रोन्नत हैं तो प्रोन्नत के विषयों का अवश्य चयन करें साथ ही ऐच्छिक विषयों (विषय कोड 207 एवं 209) का चयन भी अनिवार्य रूप से करें तथा उसके बाद save IInd Year पर click करें एवं उसके बाद Next पर Click करें।
  • प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी पूर्ववर्ती आवेदन पत्र का चयन करें।
  • द्वितीय वर्ष में उत्तीर्ण परीक्षार्थी परन्तु जिनका वृहद् परिणाम प्रोन्नत हो वे परीक्षार्थी प्रोन्नत द्वितीय अवसर का चयन करें तथा प्रोन्नत रहे विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करें ।
  • डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा, 2022 में पूरक रहे परीक्षार्थी डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा में भी अनुत्तीर्ण रहने पर पूरक द्वितीय अवसर के आवेदन पत्र का चयन करें एवं पूरक रहे विषयों का चयन सावधानीपूर्वक करें।
  • Photo and sign upload करें तथा save and next करें।
    candidate Document a cast/PH Certificate upload save and View Application पर click करें।
  • Screen पर प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्र को check करें एवं सही होने पर final submit पर click करें।
  • Save change पर click करें।
  • आवेदन पत्र में त्रुटि के कारणवश आवेदन निरस्त करने के लिए Apply for Rejction पर click करें। जब Rejection के विकल्प का इस्तेमाल किया जाये तो Rejection के पश्चात् परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान से verification के पश्चात ही परीक्षार्थी पुनः login कर आवेदन ऑनलाईन तरीके से भर पाऐंगे।
  • आवेदन का print अवश्य प्राप्त करें तथा नियमानुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क निर्धारित तिथि तक अपने अध्ययनरत् संस्थान में जमा करावें ।

Leave a Comment