Exam News Today

HOME

SSC

AHDP Form Date 2024: द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा में प्रवेश हेतु सूचना

Check details on Rajuvas AHDP form date 2024, including application dates, exam dates, counselling and important updates on AHDP 2024.

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम AHDP 2024 में प्रवेश की पूरी जानकारी नीचे देख सकते है।

The Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences (RAJUVAS) is set to conduct counselling for the Animal Husbandry Diploma Program (AHDP) in 2024. Interested candidates can access the AHDP application form for the academic year 2024-25 on the official website www.rajuvas.org. It is crucial for applicants to stay updated on the AHDP form date for the 2024-25 session and ensure timely submission before the last date.

RAJUVAS has released the AHDP college list for Rajasthan in 2024, providing aspiring students with a best overview of available options. The AHDP counselling 2024 date and subsequent merit list releases are essential milestones in the admission process. Prospective students should also take note of the AHDP college fees list for Rajasthan in 2024, available for download in PDF format.

इस साल (2024) Rajuvas के Ahdp Course मे प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार को बतादे की अगले सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। वर्तमान चल रहे सत्र 2023-24 का ऑफिसियल नोटिफिकेसन नीचे देख सकते है।

rajuvas-ahdp-form-date-2024-25
RAJUVAS.ORG 2024

राजुवास द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा क्या है?

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशुपालन विश्वविद्यालय (राजुवास) द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा, जिसे AHDP (पशुपालन डिप्लोमा प्रशिक्षण) कहा जाता है, एक कोर्स है जो छात्रों को पशुपालन एवं गोवंश देखभाल के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से, छात्र पशुपालन, पशु स्वास्थ्य और पशु उत्पादों के प्रबंधन में विशेषज्ञता हासिल करते हैं। यह डिप्लोमा पाठ्यक्रम राजस्थान के पशुपालन और किसानी क्षेत्र में नौकरी के अच्छे अवसरों को खोलता है और छात्रों को इस क्षेत्र में सशक्त बनाता है।

राजुवास द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स की अवधि

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा 2024-25 में AHDP (Animal Husbandry Diploma Program) पाठ्यक्रम की समय अवधि दो वर्ष छः माह की होती है जिसमे दो वर्ष कोर्स वर्क और छः माह का प्रायोगिक परीक्षण होता है।

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए www.rajuvas.org 2024 ahdp का ऑफिशियल नोटीफिकेशन देख सकते है।

AHDP Form Date 2024

राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2024-25 हेतु पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (दो वर्ष कोर्स वर्क और छह माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण) में प्रवेश के लिए Rajuvas.org द्वारा Rajuvas AHDP form date 2024 को लेकर Notification जल्द जारी किया जाएगा।

इस साल Rajuvas के Ahdp Course मे प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार को बतादे की अगले सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। वर्तमान चल रहे सत्र 2023-24 का ऑफिसियल नोटिफिकेसन नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

छात्र बहुत दिनो से परेशान थे की Veterinary ke form kab bhare jaenge 2024-25 उन सभी छात्रों को बता दे की वर्तमान मे चल रहे सत्र की आवेदन तिथि Veterinary 2 year diploma form date 2023-24 को 28-10-2023 से 18 नवंबर 2023 को शाम 5:00 बजे तक अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते थे। इसके अनुसार अगले सत्र 2024-25 के आवेदन फॉर्म भी Octumber-November माह 2024 मे भरे जाने की पूरी संभावना है।


AHDP 2024-25 से संबंधित और लेटेस्ट जानकारी के लिए उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है की वो यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा Watsapp Group join कर ले जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको मिलती रहे – Join Group

AHDP Application Form Date 2024

AHDP Application Form 2023-24 भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 को शाम 5:00 बजे तक रखी गई थी। इसके अनुसार अगले सत्र 2024-25 के आवेदन फॉर्म भी October-November माह मे भरे जाने की पूरी संभावना है।

पशुपालन डिप्लोमा के सत्र 2023-24 में आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई थी की अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपना ऑनलाइन फॉर्म पहले ही भर दे जिससे बाद में आने वाली सर्वर डाउन की समस्या से बच सके।

AHDP Application Form 2024

AHDP Application form 2024: AHDP 2024 मे आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार rajuvas की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर सकते है। AHDP application form व निर्देश पुस्तिका वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध हैं। आवेदन फार्म केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जाते है।

योग्यता

AHDP 2023 के लिए शैक्षणिक विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा योग्यता भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय (with Biology/ Agri.Biology/ Agri. Zoology & Agri. Botany/ Zoology & Botany as one of the optional subjects) के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा। वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सैकण्डरी परीक्षा की समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

  • (1) भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मण्डल (www.cobse.org)
  • (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर।
  • अन्य किसी अवैधानिक, स्वंय या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होगें।

आयु सीमा

AHDP 2024-25 के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसम्बर 2024 को न्यूनतम 17 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए जिसकी आयु अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

वेटरनरी के फॉर्म कब भरे जाएंगे 2024

राजुवास पशुपालन डिप्लोमा मे प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को बात दे की वेटरनरी के फॉर्म सत्र 2024-25 के आवेदन फॉर्म October-November माह मे भरे जाएंगे।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

AHDP 2024-25 में अध्ययन का माध्यम

AHDP 2024-25 का पाठयक्रम हिन्दी अथवा अंग्रेजी माध्यम में संचालित होगा। इसका निर्णय संस्थान द्वारा किया जा सकेगा। पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में प्रशिक्षण का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

Rajuvas AHDP Diploma Fees

Ahdp diploma course fees: राजुवास द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठयक्रम की वार्षिक व्यवसायिक शुल्क 40,000/- रुपए है, जो कि एक किस्त में देना होगा। व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त संस्थान शुल्क की जानकारी के लिए वेबसाईट www.rajuvas.org पर देखें।

जामडोली (जयपुर), जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित राजकीय पशुपालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाता है। अभ्यर्थी अपने या अपने परिवारजन के खाते से ही आवेदन शुल्क का भुगतान करते है।

AHDP Application Form Fees 2024

AHDP 2024-25 Application Form भरने की सभी आवेदक श्रेणीयों का शुल्क 1500 रूपये (एक हजार पांच सौ रूपये) हैं, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता हैं। AHDP Form Fees का ऑनलाईन भुगतान करने की समस्त जानकारी आप “महत्वपूर्ण निर्देशिका” में देख सकतें है।

AHDP Admission Process

AHDP Admission Process: अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश/आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाता है।

Rajuvas से सम्बद्धता प्राप्त संस्थानों की संख्या

राजुवास में वर्तमान विश्वविद्यालय के संघटक व सम्बद्धता प्राप्त सरकारी तथा निजी कुल 100 संस्थान प्रवेश हेतु उपलब्ध है इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के आदेशो की अनुपालना में टांटिया विश्वविधालय श्री गंगानगर के संघटक संस्थान तथा एपेक्स यूनिवर्सिटी, जयपूर से संबंद्ध एपेक्स इन्सटीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड साईन्स, जयपुर को भी विश्वविद्यालय की शर्तों को पूरा करने पर राजुवास द्वारा आयोजित काउंसलिंग द्वारा छात्र आंवटित किए जाएगे।

निजी संस्थानों में कुल अनुमोदित सीटों का 15 % प्रबंधन सीटें है जिनमें प्रवेश सबंधित संस्थान के द्वारा अलग से आवेदन आमंत्रित कर दिया जाएगा। प्रबंधन सीटों के अलावा अन्य सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

प्रबन्धन सीटों के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। विश्व विद्यालय से सम्बद्ध चार राजकीय पशुपालन संस्थाओं में 5-5 सीटे पशुधन परिचर के पद पर कार्यरत विभागीय कर्मियों हेतु आरक्षित है।

Rajuvas AHDP Form Date 2024 से सम्बन्धित अन्य जानकारी

Helpline Number

Ahdp Course की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। अन्य जानकारी हेतु हैल्प डैस्क फोन नम्बर 8560884087 समय प्रातः 11 से सांय 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

AHDP Application Form

आवेदक को पूर्ण भरे हुए AHDP 2024-25 Application Form का प्रिंट निकालकर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व समस्त योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा एक सेट सत्यापित छायाप्रति कॉलेज आवंटन के बाद सम्बन्धित कॉलेज में रिर्पोटिग के समय सत्यापन हेतु अवश्य जमा करवाने होगें।

राजस्थान मे वेटरनरी के फॉर्म भरने की डेट क्या है?

वेटरनरी फॉर्म डेट 2024 राजस्थान:सत्र 2024-24 हेतु द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। पिछले सत्र मे आवेदन 28-10-2023 से शुरू हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 18-11-2023 रखी गई थी। इसके अनुसार अगले सत्र 2024-25 के आवेदन फॉर्म भी October-November (2024) माह मे भरे जाने की पूरी संभावना है।

AHDP 2024 Application Process

AHDP 2023 Application Process: आवेदन प्रकिया को पढने के बाद ही आवेदन पत्र भरें, अभ्यार्थी आवेदन पत्र में अंतिम तिथि तक सुधार/ परिवर्तन कर सकता है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी ओर न ही आवेदन पत्र दोबारा भरा जा सकता हैं।

AHDP Form में Photo की स्थिति

आवेदन पत्र में प्रस्तुत किया जाने वाला पासपोर्ट फोटो धूप का चश्मा व टोपी के साथ मान्य नहीं होगा। उक्त फोटो नजर के चश्मे के साथ मान्य होगा।

AHDP Application Form Links

Rajuvas AHDP 2024Links
Rajuvas AHDP 2024 Admission Form StartOct-Nov 2024
AHDP 2024 NotificationComing Soon
Download AHDP SyllabusClick Here
Join WhatsAppJoin Group
Join TelegramJoin Here

Leave a Comment